Psalms 115

1हमको नहीं, ऐ ख़ुदावन्द बल्कि तू अपने ही नाम को अपनी शफ़क़त और सच्चाई की ख़ातिर जलाल बख़्श। 2क़ौमें क्यूँ कहें, “अब  उनका ख़ुदा कहाँ है?”

3 हमारा ख़ुदा तो आसमान पर है; उसने जो कुछ चाहा वही किया। 4 उनके बुत चाँदी और सोना हैं, या’नी आदमी की दस्तकारी।

5 उनके मुँह हैं लेकिन वह बोलते नहीं; आँखें हैं लेकिन वह देखते नहीं। 6उनके कान हैं लेकिन वह सुनते नहीं; नाक हैं लेकिन वह सूघते नहीं।

7पाँव हैं लेकीन वह चलते नहीं, और उनके गले से आवाज़ नहीं निकलती। 8 उनके बनाने वाले उन ही की तरह हो जाएँगे; बल्कि वह सब जो उन पर भरोसा रखते हैं।

9 ऐ इस्राईल, ख़ुदावन्द पर भरोसा कर! वही उनकी मदद और उनकी ढाल है। 10ऐ हारून के घराने, ख़ुदावन्द पर भरोसा करो। वही उनकी मदद और उनकी ढाल है। 11 ऐ ख़ुदावन्द से डरने वालो, ख़ुदावन्द पर भरोसा करो! वही उनकी मदद और उनकी ढाल  है।

12 ख़ुदावन्द ने हम को याद रखा, वह बरकत देगाः वह इस्राईल के घराने को बरकत देगा; वह हारून के घराने को बरकत देगा। 13 जो ख़ुदावन्द से डरते हैं, क्या छोटे क्या बड़े, वह उन सबको बरकत देगा। 14ख़ुदावन्द तुम को बढ़ाए, तुम को और तुम्हारी औलाद को!

15तुम ख़ुदावन्द की तरफ़ से मुबारक हो, जिसने आसमान और ज़मीन को बनाया । 16आसमान तो ख़ुदावन्द का आसमान है, लेकिन ज़मीन उसने बनी आदम को दी है।

17मुर्दे ख़ुदावन्द की सिताइश नहीं करते, न वह जो ख़ामोशी के ‘आलम में उतर जाते हैं:  लेकिन हम अब से हमेशा तक, ख़ुदावन्द को मुबारक कहेंगे। ख़ुदावन्द की हम्द करो!|

18

Copyright information for UrdULB